शाहजहांपुर
डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन आम जनमानस को मुख्य अतिथि बनाकर कराया।

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन आम जनमानस को मुख्य अतिथि बनाकर कराया।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
जिलाधिकारी की सराहनीय पहल कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिन नागरिकों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान जन सुनवाई के माध्यम से संभव हो सका, उन्हीं को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर फीता कटवाया।पुस्तकालय में आने वाले सभी आगंतुकों के लिए साहित्य और अध्ययन की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा विश्वास है कि अध्ययन से ही ज्ञान और समाज दोनों का विकास संभव है।