सीडीओ ने स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को स्थानांतरित करने के दिए निर्देश।

सीडीओ ने स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को स्थानांतरित करने के दिए निर्देश।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर – विद्यालय परिसर या उनके निकट से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन को स्थानांतरित करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह ने आज दिनांक 26.07.2025 को बेसिक शिक्षा अधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की बैठक में विद्यालय परिसरों के ऊपर या पास से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइनों को स्थानांतरित किए जाने पर चर्चा हुई। काफी दिनों से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया जा रहा था कि परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन गुज़र रही है जो कि स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा में खतरा बन सकती हैं इसी के मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह ने निर्णय लिया कि ऐसे स्थलों का शीघ्र निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कर छात्रों एवं स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।