जिलाधिकारी ने आरओ /एआरओ परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने आरओ /एआरओ परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
शाहजहांपुर,जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज तिलहर के एल.बी.जे.पी.इंटर कालेज व आर.वी.एम. कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहाँ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 परीक्षा की तैयारियों का जायज़ा लिया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, प्रकाश, पंखों की व्यवस्था, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली आदि का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।इस बार जनपद में 27 परीक्षा केंद्रों पर 27 जुलाई को परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें लगभग 11,952 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा सुबह 9ः30 से 12ः30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 8ः45 बजे तक केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य होगा। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने हेतु अत्याधुनिक तकनीकों जैसे कि बायोमेट्रिक सत्यापन, फेस रिकग्निशन, लाइव सीसीटीवी निगरानी और इंटरनेट मीडिया मॉनिटरिंग की सहायता ली जा रही है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।सभी परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँचे और नियमों का पूर्ण पालन करें। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।