एडीएम एफआर ने किया औचक निरीक्षण निर्माण सामग्री गुणवत्ता पूर्ण ना पाए जाने पर तुरंत निर्माण कार्य रुकवाने का दिया आदेश।

एडीएम एफआर ने किया औचक निरीक्षण निर्माण सामग्री गुणवत्ता पूर्ण ना पाए जाने पर तुरंत निर्माण कार्य रुकवाने का दिया आदेश।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार द्वारा आज दिनांक 23/07/2025 को विकास खंड पुवायां के ग्राम पंचायत महुआ पाठक में चल रहे अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया !निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही निर्माण सामग्री जैसे दोयम दर्जे के ईट के , सीमेंट और बनाए गए बीम लगे दरवाजे आदि गुणवत्ता की जांच की जिसमें प्रथमदृष्टया निर्माण सामग्री की गुणवत्ता असंतोष जनक और अधोमानक पाईं जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी और JE RED को निर्माण के संबंध MB ( मेजरमेंट बुक), स्टीमेट, TS ( टेक्निकल स्वीकृति) आदि के साथ तलब किया। साथ ही अग्रिम आदेशों तक निर्माण कार्य रुकवाने का आदेश दिया !
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अवगत कराया कि वर्ष 2024-25 में जनपद में 17 अंत्येष्टि स्थल का निर्माण चल रहा है।जिसके निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही और खराब गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।