जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर 23 जुलाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरिशंकरी पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हरिशंकर पौधे (पीपल, बरगद एवं पकड़) का वृक्षारोपण किया। उन्होने कहा कि पौधे हमें शुद्ध हवा पानी देते है तथा पर्यावरण, जल संरक्षण के लिये भी महत्वपूर्ण है इसलिये हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिये व पौधो का संरक्षण भी करना चाहिये। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि इस वर्षा काल में एक व्यक्ति-एक पेड़ मां के नाम से अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पड़ रही भीषण गर्मी से हम सभी को सचेत व सीख लेना चाहिए कि मानव जीवन के अनुकूल वातावरण विकास हेतु धरती की हरियाली बहुत जरूरी है। पेड़ पौधे व हरियाली ही धरती का श्रृंगार है। उन्होंने कहा कि जीवन का एक ही सहारा, पर्यावरण हम सबको प्यारा तथा पर्यावरण है। पेड़ हम सबकी जान-इसलिए रखों इसका ध्यान रखें।
—–