फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कन्या प्राथमिक विद्यालय और बढ़पुर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।स्कूल में साफ-सफाई की स्थिति खराब मिली। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद …….
ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कन्या प्राथमिक विद्यालय और बढ़पुर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में साफ-सफाई की स्थिति खराब मिली। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई।
फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कन्या प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया। कन्या प्राथमिक विद्यालय में 78 नामांकित छात्रों में से 65 छात्र उपस्थित मिले। कम्पोजिट विद्यालय में 136 नामांकित छात्रों में से 111 छात्र मौजूद थे।
डीएम ने छात्रों से पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा की। विद्यालय में शिक्षा का स्तर सामान्य पाया गया। उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। स्कूल में साफ-सफाई की स्थिति खराब मिली। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। मिड-डे-मील की तैयारी का निरीक्षण कर रसोइयों को साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण डीएम ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत बन रहे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया। भवन को जमीनी स्तर पर ही निर्मित करने पर उन्होंने नाराजगी जताई। निर्माण शुरू करने वाले यूपीसीएलडीएफ के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और काम जल्द पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।