जलालाबाद चेयरमैन शकील अहमद ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा,कराया भंडारा।

जलालाबाद चेयरमैन शकील अहमद ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा,कराया भंडारा।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
सभी सभासद और पालिका के सभी कर्मचारियों की सहयोग से हुआ कांवड़ियों का भंडारा ।।
शाहजहांपुर,जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद खान ने महाराणा प्रताप चौक/याकूबपुर चौराहे समीप नगर पालिका परिषद के कांवड़ियां कैंप पर पांचालघाट/घटियाघाट से गंगाजल भरके गोलागोकर्णनाथ/छोटी काशी को अपने गंतव्य को जाने वाले सभी कांवड़ियों पर पालिका के सभी सभासदो एवं समस्त नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ मिलकर पुष्पवर्षा की,साथ ही सभी ने मिलकर कांवड़ियों का विशाल भंडारा कराया ।इस दौरान सभी सभासद एवं नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से कांवड़ियों का भंडारा कराया एवं जलपान कराया गया…जिसमें सभी ने विन्रम प्रेम समर्पण से इस पुण्य के इस कार्य में उपस्थित होकर प्रसाद भी ग्रहण किया।इस दौरान कार्यक्रम में पालिका बोर्ड के सभासद नीरज भारद्वाज,सोनू भारद्वाज,करतार सिंह,परवेज,फैसल,विनोद गुप्ता, एवं कर्मचारियों में नितिन शर्मा,सत्यम सिंह,राममोहन,मानवेंद्र सिंह,सुधीर राठौर,अजीत श्रीवास्तव,प्रतीक,अनवार,नीतेश कटियार,मोबिन शाह,रामशरण,सुधीर प्रताप सिंह,अभिषेक,तारणपाल,राहुल राठौर,श्यामू,अमित सक्सेना,प्रवेश पाण्डेय,धनपाल,इस्लाम,सुनील,पवन सक्सेना आदि उपस्थित रहे ।।