पुलिस अधीक्षक ने प्राचीन शिव मंदिर पटना देवकली का किया निरीक्षण।

पुलिस अधीक्षक ने प्राचीन शिव मंदिर पटना देवकली का किया निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर (कलान)। पावन श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी ने ऐतिहासिक पटना देवकली मंदिर का निरीक्षण किया और विधिवत पूजा-अर्चना भी की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भांवरें अरूण,अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेन्द्र कुमार,क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय तथा क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु भी मौजूद रहे।अधिकारियों ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग एवं प्रवेश-निकासी मार्गों की गहन समीक्षा की। इस दौरान मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा मंदिर प्रबंधन समिति व पुजारियों से भी संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। निरीक्षण के पश्चात सभी अधिकारियों ने विधिवत शिव पूजन कर जनपद में शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना की। पुलिस प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से धार्मिक स्थलों पर संयम, अनुशासन और सहयोग बनाए रखने की अपील की है। किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए पुलिस से तुरंत संपर्क करने का अनुरोध भी किया।