अपरजिलाधिकारी रजनीश मिश्रा ने कांवरिया विश्राम स्थल ग्राम नगरिया/याकूबपुर में कांवड़िया शिविर का किया निरीक्षण।

अपरजिलाधिकारी रजनीश मिश्रा ने कांवरिया विश्राम स्थल ग्राम नगरिया/याकूबपुर में कांवड़िया शिविर का किया निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
जलालाबाद में आज अपरजिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा (एडीएम-ई ) के द्वारा कांवरिया विश्राम स्थल ग्राम नगरिया/याकूबपुर में कांवड़िया शिविर का निरीक्षण किया गया…!!पवित्र सावन महीने में भोलेनाथ के भाईयों के लिए शासन एवं जिलाधिकारी #धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार #नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए ग्राम नगरिया में CHC हॉस्पिटल के सामने अस्थाई 20 वेड वाले वाटर-प्रूफ कांवड़िया शिविर/कैंप का आज अपरजिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा (एडीएम-ई) निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं को देखा गया शिविर में ठहरे ठहरे हुए कांवड़िया भाइयों से एडीएम ने मिलकर शिविर की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया ओर कांवरियों से वार्ता भी की,एवं संबंधितों को आदेशित किया की घटियाघाट से गोलगोकर्ण को गंगा जल लेकर जाने वाले एवं रूट पर गुजरने वाले कांवड़िया भाइयों को पूरे महीने चलने वाले इस सावन पर्व के मेले में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए,एवं आसपास साफ सफाई रखने का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए,,वही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पूरे सावन महीने कांवड़िया शिविर का लगातार निरीक्षण किया जाता रहेगा..