कांट नगर पंचायत में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में चला स्वच्छता का विशेष अभियान, विधायक और एडीएम ने स्वयं उठाई झाड़ू

कांट नगर पंचायत में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में चला स्वच्छता का विशेष अभियान, विधायक और एडीएम ने स्वयं उठाई झाड़ू
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
–सभी 15 वार्डों में चला सफाई अभियान
–कांवड़ यात्रा को लेकर झंडा, लाइट और स्वागत बोर्ड की भी तैयारी
–अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक सुधारने की योजना पर भी काम शुरू
शाहजहांपुर। नगर पंचायत कांट में रविवार को स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान की अगुवाई स्वयं अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अरविन्द कुमार और ददरौल विधायक अरविन्द सिंह ने की। उनके साथ अधिशासी अधिकारी नूरजहां, नगर पंचायत के सभी सभासद और कर्मचारी भी सफाई कार्यों में जुटे। मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक सभी 15 वार्डों में सफाई अभियान जोरशोर से चलाया गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का संदेश दिया। खासतौर पर कांवड़ मार्ग पर सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान एडीएम ने नगरवासियों से अपील की कि सूखा और गीला कचरा अलग-अलग नीली और हरी बाल्टी में एकत्र करें और सुबह सफाई कर्मियों को सौंपें। साथ ही, छत से नीचे कचरा फेंकने वालों को चिह्नित कर नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। वार्ड संख्या 5, 6 और 7 में सड़कों और नालियों की सफाई को बेहतर बताया गया। अधिकारियों ने अन्य वार्डों में भी सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। ददरौल विधायक अरविन्द सिंह ने कहा कि नगर पंचायत किसी संपत्ति से कम नहीं है। इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कई योजनाएं नगरवासियों को मिलने जा रही हैं तालाबों और शीतला मंदिर का सौंदर्यीकरण‘ मुख्य तिराहे पर शहीदों की मूर्ति और राष्ट्रीय ध्वज‘ कांवड़ियों के स्वागत हेतु सुविधाएं और लाइटिंग‘ अस्थाई लाइटिंग और झंडा लगाने की तैयारी। अधिशासी अधिकारी नूरजहां ने बताया कि रोड चौड़ीकरण के दौरान कई लाइट पोल हट चुके हैं जिससे विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई थी। कांवड़ियों की सुविधा के लिए अस्थाई लाइटिंग और झंडा लगाने की व्यवस्था की जा रही है। नगर के प्रवेश पर आपका हार्दिक स्वागत है का बोर्ड भी लगाया जाएगा। सफाई अभियान के साथ नगर पंचायत में यातायात सुधार की दिशा में भी कदम बढ़ाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड के लिए रोडमैप तैयार कर रोड पर लगने वाले वाहनों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी शुरू होगी। अभियान के समापन पर सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कांवड़ियों के राहत शिविरों और मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाकर यह संदेश दिया कि नगर पंचायत एक मंदिर है, स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। साफ-सफाई का यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।