शाहजहांपुर

एक पेड़ माँ के नाम” से जुड़ा जिलाधिकारी का एक अभूतपूर्व प्रयास – अटल सहजन वन की स्थापना

“एक पेड़ माँ के नाम” से जुड़ा जिलाधिकारी का एक अभूतपूर्व प्रयास – अटल सहजन वन की स्थापना।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

 शाहजहाँपुर के ग्राम तुर्कीखेड़ा में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी पहल को मूर्त रूप दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत “अटल सहजन वन” की स्थापना की गई, जहाँ एक साथ 25,000 सहजन पौधों का वृहद वृक्षारोपण संपन्न हुआ।इस आयोजन का शुभारंभ विधायक अरविंद कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। सहजन—एक ऐसा पौधा जो औषधीय गुणों से भरपूर है, अब पर्यावरण संरक्षण, पोषण संवर्धन और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में यह वरदान साबित होगा।विशेष रूप से जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और “एक पेड़ माँ के नाम” लगाकर पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान को नई ऊर्जा प्रदान की।यह वन आने वाली पीढ़ियों को न केवल स्वच्छ वायु और प्राकृतिक संसाधनों का लाभ देगा, बल्कि बच्चों के मध्यान्ह भोजन में पोषण का नया स्रोत भी बनेगा। यह जनभागीदारी से जुड़ा वह प्रयास है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है—माँ से, प्रकृति से और संस्कृति से।जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील है कि अपने घर में एक पेड़ अपनी माँ के नाम अवश्य लगाएँ और उसकी देखभाल कर इस पुनीत अभियान को सफल बनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button