कोला मोड पर नवयुवक कांवरिया मंगल दल के भंडारे का पूर्व चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता ने किया शुभारंभ।

कोला मोड पर नवयुवक कांवरिया मंगल दल के भंडारे का पूर्व चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता ने किया शुभारंभ।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जलालाबाद-नगर के कोला मोड पर आज शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को नवयुवक कांवरिया मंगल दल द्वारा आयोजित भंडारे का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की और “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ भंडारे की शुरुआत की।
नवयुवक कांवरिया मंगल दल द्वारा आयोजित यह भंडारा सावन के पवित्र माह में श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। भंडारे में बड़ी संख्या में कांवरियों और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि भंडारा श्रद्धालुओं की सेवा और भगवान शिव के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
आपको बताते चलें कि हर बर्ष सावन के पवित्र महीने में नवयुवक कांवरिया मंडल जलालाबाद द्वारा कोला मोड़ पर कांवरियों की सेवा हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है भंडारे के आयोजन में प्रमुख रूप से अजय गुप्ता, अरविन्द गुप्ता पप्पू, अनिल गुप्ता, विश्वास गुप्ता, राधाकृष्णन गुप्ता, रामस्नेही गुप्ता, राजीव गुप्ता,अनूप गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुनील छंगेलाल, सुनील भारद्वाज,राजु सभासद, अजय सभासद,नीटू गुप्ता, अतुल गुप्ता,आदि मौजूद रहे