शाहजहांपुर

क्रिश्चियन गर्ल्स हाई स्कूल में वृक्षारोपण के साथ साथ यातायात जागरूकता, मिशन शक्ति व साइबर क्राइम के विषय मे गोष्ठी का हुआ आयोजन।

क्रिश्चियन गर्ल्स हाई स्कूल में वृक्षारोपण के साथ साथ यातायात जागरूकता, मिशन शक्ति व साइबर क्राइम के विषय मे गोष्ठी का हुआ आयोजन।


मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)

शाहजहांपुर, 17 जुलाई 2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा क्रिश्चियन गर्ल्स हाई स्कूल में छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया थाना सदर बाजार की महिला उपनिरीक्षक सुश्री साक्षी चौधरी पूजा तोमर द्वारा मिशन शक्ति के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया गया।

प्रभारी यातायात द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि शहीदों की नगरी में जन राज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक श्री अजय मीरा पाण्डेय जी के द्वारा संपूर्ण जनपद में “यूथ फॉर इंडिया” कार्यक्रम के अंतर्गत जो जनजागरूकता की जा रही है उसमे यातायात पुलिस हर कदम उनके साथ हैं जन-जागरण के माध्यम से ही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगायी जा सकती है साथ ही उन्होंने यातायात नियमों के पालन करने की अपील की है-

1- दोपहिया वाहन पर हेल्मेट धारण करें तथा चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

2- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। 

3- ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग व स्टंट न करें।

4- नशे की हालत मे वाहन न चलाएं।

5- दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से हाॅस्पिटल पहुंचाकर गुड सैमेरिटन बने।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त श्री अरविंद कुमार जी ने छात्राओं से अपने छात्र जीवन की स्थितियां भी बताई। छात्राओं को परिश्रम की महत्ता व समय की सदुपयोगिता पर भी समझाया।श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई। विद्यालय परिसर में सभी लोगों द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय मीरा पाण्डेय जी ने किया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अल्पना सिंह जी, सीनियर शिक्षिका श्रीमती वंदना सांवलिया जी, जन राज्य फ्रंट इंडिया के पदाधिकारी गण,छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button