संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में नई फॉगिंग मशीनों का किया शुभारंभ।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में नई फॉगिंग मशीनों का किया शुभारंभ।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहाँपुर, 17 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद में व्यापक स्तर पर की जा रही तैयारियों की कड़ी में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने आज विकासखंड ददरौल के ग्राम पंचायत अकर्रा रसूलपुर में फॉगिंग मशीनों का विधिवत शुभारंभ किया।जिलाधिकारी 7:30 बजे अकर्रा रसूलपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा क्रय की गई फॉगिंग मशीन से स्वयं फॉगिंग करवा कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत को फॉगिंग मशीन क्रय करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके थे, जिसके अनुपालन में सभी ग्राम पंचायतों ने फॉगिंग मशीनें क्रय कर ली हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समयबद्ध एवं सुनियोजित फॉगिंग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि जारी रोस्टर के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से फॉगिंग कराई जाए तथा इस कार्य को उच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि डेंगू, मलेरिया व अन्य मच्छर जनित रोगों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अकर्रा रसूलपुर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत में संचालित पंचायत लर्निंग सेंटर भवन का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी को अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता एवं जागरूकता के माध्यम से जनस्वास्थ्य की रक्षा करने की अपील की।
—