जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड बंडा एवं खुटार के विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड बंडा एवं खुटार के विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया के द्वारा विकास खंड बंडा एवं खुटार के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा विद्यालयो में किये जा रहा है शिक्षण कार्य की गुणवत्ता पर एवं अध्यापकों के उपस्थित पर विशेष ध्यान दिया गया। जिसके के क्रम में विकासखंड खुटार के प्राथमिक विद्यालय सौफरी में निरीक्षण के दौरान उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के द्वारा निर्धारित परिवेश में उपस्थिति पाए गए जिसमें समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही कंपोजिट विद्यालय खमरिया में अध्यापक एवं स्टाफ के द्वारा किचन गार्डन को विद्यालय में रिक्त भूमि पर ही स्थापित किया गया है, तथा वहां पर घुइयां, करेला, हरि मिर्च एवं इत्यादि सब्जियों को उगाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा ग्राम में भ्रमण कर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा ग्राम वासियों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु अनुरोध किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया के द्वारा जनपद में ऐसे विद्यालयों को भ्रमण कर चिन्हित किया जा रहा है जहां पर पर्याप्त भूमि है उन विद्यालयों में किचन गार्डन की स्थापना किए जाने हेतु संबंधित खण्ड शिक्षाधिकारियो के साथ उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य/इंचार्ज प्रा०अ० को निर्देशित किया गया है।