शाहजहांपुर

हजार हाथ – भैंसी के साथ” नारे के जयकारों के साथ बृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण।

 

एक जनपद–एक नदी अंतर्गत भैंसी नदी पर हुआ वृहद वृक्षारोपण।

 

“हजार हाथ – भैंसी के साथ” नारे के जयकारों के साथ बृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण।


मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)

शाहजहांपुर। दिनांक 11, जल, 2025।जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड बण्डा व पुवायां से प्रवाहित होने वाली भैंसी नदी के पुनरोद्धार अंतर्गत पवित्र धारा अभियान हेतु वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रभागीय वनाधिकारी विनोद कुमार द्वारा ग्राम करनापुर में गायत्री परिवार के साधकों के साथ गायत्री मंत्रोच्चार एवं हरिशंकरी के रोपण के साथ किया गया।इस अवसर पर लोक भारती, गायत्री परिवार, बालाजी सेवा समिति समेत विभिन्न हितकारी स्वयंसेवी संगठनों एवं स्थानीय ग्रामीणवासियों ने “भैंसी मईया” व “गंगा मईया” की जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” से पौधारोपण किया।जिलाधिकारी ने भैंसी नदी पर किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि भैंसी नदी की लगभग 56 किमी लंबाई में खुदाई का कार्य मात्र 20 दिनों में पूर्ण किया गया, जिससे नदी को उसके वास्तविक स्वरूप में पुनः लाया गया। इस पुनीत कार्य में सामाजिक एवं स्थानीय नागरिकों की महती भूमिका रही है।नदी के किनारे वन विभाग, मनरेगा एवं स्थानीय टीमों के माध्यम से लगभग 40,000 पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। साथ ही, नदी जल के संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण के अतिरिक्त निकटवर्ती चिन्हित 80 तालाबों में वर्षा जल संचयन का कार्य भी किया जाएगा, जिससे भू-जल स्तर में सुधार होगा।प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा आरंभ किए गए भैंसी नदी पुनर्जीवन अभियान की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वृक्षारोपण हेतु वन विभाग सदैव सेवा में तत्पर रहेगा।लोक भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विजय पाठक ने “हजार हाथ – भैंसी के साथ” नारे की चर्चा करते हुए ग्रामीणों के योगदान की सराहना की और अपने वक्तव्य में कहा कि नदी व अन्य प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण केवल सरकार का नहीं, बल्कि हम सभी का दायित्व होना चाहिए।लोक भारती के कार्यकर्ता राजीव सिंह ने भैंसी नदी पर किए गए कार्यों को साझा करते हुए अपने अनुभवों को बांटा तथा वृक्षों के संरक्षण हेतु टोली बनाकर दीर्घकालिक देखभाल की बात कही।भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) राम प्रकाश राना ने भैंसी नदी पर किए गए कार्यों को अपने जीवन का उत्कृष्ट अनुभव बताते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।डीपीओ, जिला गंगा समिति डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए भैंसी नदी पर किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी चित्रा निर्वाल, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार यशोवर्धन सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. सुशील कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी वीरेश राव, लोक भारती के कार्यकर्ता आलोक मिश्रा, कृष्ण कुमार गुप्ता, अधीर, संजय त्रिपाठी, वन विभाग, गायत्री परिवार, बालाजी सेवा समिति, दशमेश कान्वेंट विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button