प्रदेश आपदा प्रबंधन की बैठक में रेड क्रॉस ने किया प्रतिभाग।

प्रदेश आपदा प्रबंधन की बैठक में रेड क्रॉस ने किया प्रतिभाग।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता )
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी द्वारा प्रदेश के गैर सरकारी संगठन एवं नागरिक सामाजिक संगठनों की संयुक्त प्रावधान में आयोजित बाढ़ आपदा प्रबंधन विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से प्रदेश स्तर की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें जनपद शाहजहांपुर से जिला प्रशासन के निर्देश पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ विजय जौहरी ने प्रतिभाग किया और एडीएम वित्त नोडल आपदा प्रबंधन अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा सराहनीय आपदा प्रबंध की पूर्व में की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और रेड क्रॉस द्वारा आपदा प्रबंधन में जो सामग्री आवश्यक होगी रेड क्रॉस द्वारा उसे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।