फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर सावन महीने की शुरुआत होते ही कांवड़ की यात्रा शुरू, सजने लगी दुकानें।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर सावन महीने की शुरुआत होते ही कांवड़ की यात्रा शुरू, सजने लगी दुकानें।
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। घाट पर विभिन्न प्रकार की दुकानें सजने लगी हैं। यहां कपड़े, कांवड़ सामान और खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानें लग रही हैं।स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ इटावा और बरेली से भी दुकानदार यहां पहुंचे हैं। कुछ ने इटावा-बरेली हाईवे के किनारे दुकानें लगाई हैं, जबकि कुछ ने घाट पर ही अपनी दुकानें स्थापित की हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिजली की व्यवस्था की है।आगामी एक महीने तक पांचाल घाट पर स्थानीय और दूसरे जनपदों से श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहेगा। यहां जल भरने के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंचेंगे। व्यापारियों को इस दौरान अच्छे कारोबार की उम्मीद है।