उत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

समाजसेवियों ने मनाया हर्ष दुबे का जन्मदिन !

समाजसेवियों ने मनाया हर्ष दुबे का जन्मदिन !

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति प्रतिनिधि एवं मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे का जन्मदिन कहीं न कहीं प्रत्येक सालों में बेहद खाश रहता है , जनपद के युवा वर्ग एवं जनपद के प्रमुख समाज सेवी , शिक्षण संस्थाओं के मालिकों के द्वारा जन्मदिन मनाया गया । आवास विकास स्थित GVA ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के स्वामी एवम् समाज सेवी विपिन अवस्थी और संस्था के समस्त शिक्षक , बच्चों एवं कर्मचारियों द्वारा हर्ष दुबे का जन्मदिन मनाया गया । विपिन अवस्थी द्वारा जनपद में प्रमुख जनों के जन्मदिन अधिकतर उनके ही द्वारा और उनके ही संस्था पर मनाए जाते है । इसके साथ ही आवास विकास लोहिया के सामने ट्रू पैथोलॉजी में भी वहां के मालिक एवम् सहयोगियों ने हर्ष दुबे का जन्मदिन मनाया । हर्ष दुबे युवाओं हित में प्रत्येक वर्ष युवा महोत्सव नामक कार्यक्रम का आयोजन कराते रहते है , हर्ष दुबे स्वयं में शोधकर्ता के क्षेत्र में कार्य कर रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button