कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए,रक्षा सिंह बनीं महिला थाना प्रभारी, पूनम अवस्थी को मिली मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी!

ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए,रक्षा सिंह बनीं महिला थाना प्रभारी, पूनम अवस्थी को मिली मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी!
फर्रुखाबाद में एसपी आरती सिंह ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया है। इस फेरबदल में रक्षा सिंह को महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं पूर्व महिला थाना प्रभारी पूनम अवस्थी को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है।नई तैनातियों में अवध नारायण पांडेय को थाना नवाबगंज का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक भोलेन्द्र चतुर्वेदी को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजेश कुमार को यूपी 112 के साथ-साथ आरटीएस की संपूर्ण पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमालगंज थाने में तैनात उप निरीक्षक नीरज त्यागी को परिवार परामर्श केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।