जलालाबाद से शिवभक्तों का जत्था अमरनाथ यात्रा को हुआ रवाना

जलालाबाद से शिवभक्तों का जत्था अमरनाथ यात्रा को हुआ रवाना।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर,आज भगवान भोलेनाथ की कृपा से शिवशक्ति सेवा मण्डल शाखा शाहजहांपुर से जलालाबाद के सेवादार श्री शानू गुप्ता के नेतृत्व में 15 शिवभक्तों की टोली शाम को शाहजहांपुर स्टेशन से रवाना हुई जिसमें मुख्य रूप से श्री शानू गुप्ता सेवादार , श्री रंजीत कुमार, राम कुमार,धीरज गुप्ता, चन्द्र शेखर, बालकृष्ण,मनोज साहनी, आन्तरिक गुप्ता, सन्तोष भारद्वाज,मनोज, मुकेश, दीपक इत्यादि लोग अमरनाथ बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए प्रस्थान किया इन सभी के स्वागत और शुभकामना देने के लिए शाहजहांपुर शाखा के अध्यक्ष श्री भगवान दास सक्सेना, पवन राठौर, पुष्पेन्द्र सिंह और विनोद कुमार ने सभी को सूक्ष्म जलपान और भोलेनाथ का पटका पहना कर यहां से विदा किया और उनकी सुखमय और सुरक्षित यात्रा की मंगल कामना की
जय हो बाबा अमरनाथ बर्फानी
भूखे को अन्न प्यासे को पानी।।