उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता एवं आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक की निलंबन की कार्रवाई के दिए निर्देश।

  • सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश।
  • जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता एवं आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक के

    निलंबन की कार्रवाई के दिए निर्देश।  

  • डीएम ने तहसील कलान से स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
  • मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

‎ शाहजहांपुर 5 जुलाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिये सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधुत-4, राजस्व-44, पुलिस-18,विकास -14,आपूर्ति विभाग-12,राजस्व /पुलिस- 5, अन्य-10 कुल 107 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त सभी प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण एक सप्ताह में निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा अभद्रता करने का वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक द्वारा अनधिकृत व्यक्ति से कार्यालय में कार्य कराए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कार्यों में लापरवाही, गड़बड़ी, जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में प्राइवेट व्यक्ति पाए जाने पर संबंधित के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो को निर्देश दिए तहसील दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।तहसील कलान से स्कूल चलो अभियान द्वितीय तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को डीएम ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, सम्बन्धित विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाया जाये, यदि कही कोई समस्या आ रहीं है, तो उसका निस्तारण कराते हुये, लाभ दिलाना सुनिश्चित कराए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी अभिषेक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button