जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा रूट का किया स्थलीय निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा रूट का किया स्थलीय निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर –श्रावण मास की पावन शुरुआत के पूर्व, आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कांवड़ यात्रा रूट का नगर क्षेत्र में होते हुए बरेली मोड़ से लेकर पटना देवकली मंदिर तक स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धा-पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी गड्ढों की मरम्मत 10 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण की जाए। साथ ही कांवड़ रूट पर पड़ने वाले सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को अपने लाइसेंस, दर सूची और स्वच्छता मानकों का स्पष्ट प्रदर्शन करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी दुकानों का भौतिक सत्यापन कर सुनिश्चित करें कि कोई भी उल्लंघन न हो।
जिलाधिकारी ने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए यह भी निर्देशित किया गया कि 10 जुलाई से 9 अगस्त तक, पूरे श्रावण मास के दौरान कांवड़ रूट पर स्थित सभी मिट की दुकानें, मांसाहारी प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि श्रावण मास में यात्रा कर रहे लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण मिले। यह केवल प्रशासन की नहीं, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।जिलाधिकारी के कांवड़ यात्रा रूट के स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भांवरे, सीएमओ डॉ विवेक मिश्रा,अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा मौजूद रहे