नीम कॉरिडोर का शुभारंभ, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पौधारोपण।

नीम कॉरिडोर का शुभारंभ, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पौधारोपण।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर। नगर निगम द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में ई-चार्जिंग बस स्टेशन से मियांवाकी पार्क गेट तक नीम कॉरिडोर विकसित किया गया। इस दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर और महापौर अर्चना वर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वृक्षारोपण में सहभागिता की। इस विशेष अभियान में पीपल, बरगद व पाकड़ के संयोजन से हरिशंकरी पौधों का भी रोपण किया गया। कुल 80 नीम के पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, भाजपा जिला व महानगर पदाधिकारी, पार्षदगण तथा नगर निगम व वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। नगर आयुक्त ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जैवविविधता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निगम की योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों से अधिकाधिक पौधारोपण व उनकी देखभाल की अपील की। महापौर अर्चना वर्मा ने कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा व नियमित देखरेख बेहद जरूरी है। बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी के पार्कों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता व क्षेत्रीय पार्षदों ने भाग लिया।नगर निगम का यह अभियान शहर को हरियाली की ओर अग्रसर करने का प्रयास है, जिसमें आमजन की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है।