उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुवायां ने सदस्य विधान परिषद् को स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दिया ज्ञापन।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुवायां ने सदस्य विधान परिषद् को स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दिया ज्ञापन।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर,जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणाधीन प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में 40 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की पेयरिंग अन्य विद्यालयों के साथ की जा रही है | शासन का यह निर्णय गाँव-गरीब के बच्चों को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के संवैधानिक संकल्प के विपरीत है | विद्यालयों की पेयरिंग का निर्णय बिना किसी नीति-निर्धारण के जल्दबाज़ी में लिया गया है | यथा – 1. निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षाअधिकार अधिनियम – 2009 (RTE-2009) में 300 की आबादी वाली बस्ती/राजस्व गाँव के बालक / बालिका को घर से 1 किमी के अंदर प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान है | पेयर किये गए अधिकांश विद्यालय 2 किमी से अधिक दूरी पर हैं | विद्यालयों की पेयरिंग किये जाने से निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम – 2009 का उल्लंघन होता है | 2. जनपद में अनेक प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ पेअर किया गया है जिनमे पर्याप्त कक्षा-कक्ष नहीं है | 3. उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन तथा अन्य आधारभूत सुविधयायें (शौचालय, हैण्डवाश) प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए अनुकूलित नहीं है | 4. घर से दूर जाने पर बच्चों की सुरक्षा को वाहन आदि से दुर्घटना का खतरा है | 5. पेयर किये गए विद्यालयों में कार्यरत रसोइया जोकि आर्थिक दृष्टि से समाज के अंतिम पायदान पर है तथा जीवनयापन हेतु रसोइया के काम से प्राप्त होने वाले मानदेय पर निभर हैं, की नौकरी समाप्त हो जायेगी | 6. पेयरिंग के निर्णय से ग्रामजनों, अभिवावकों तथा विद्यालय प्रबंध समितियों के सदस्यों में रोष है | ग्राम झरसा, मडैया, छोटा नगला तथा बिल्सा के ग्राम जनों ने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय तथा उपजिलाधिकारी पुवायां को प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किये हैं |ज्ञापन में सदस्य विधान परिषद डॉ0 श्री सुधीर गुप्ता जी से निवेदन किया गया कि सरकार एवं शासन को इस अलोकप्रिय निर्णय के प्रतिकूल प्रभावों से अवगत कराते हुए विद्यालयों की पेयरिंग के अविवेकपूर्ण निर्णय को पुंजित कराने कष्ट करें |ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार सिंह , कमलेश कुमारी, शाखा अग्रवाल, अम्बुज गुप्ता,वैभव सक्सेना, अश्वनी कुमार, राजीव गुप्ता , राकेश रोशन , कंचन तिवारी , रमा गुप्ता , देवांशु शर्मा, सुखपाल सिंह , शुभम मित्तल आदि मौजूद रहे।