शाहजहांपुरशिक्षा

अवैध स्कूलों पर चला प्रशासन का हंटर अपर जिलाधिकारी एवं BSA के संयुक्त अभियान में विना मान्यता चल रहे स्कूलों को किया गया सील कार्यवाही से मचा हड़कंप।

अवैध स्कूलों पर चला प्रशासन का हंटर अपर जिलाधिकारी एवं BSA के संयुक्त अभियान में विना मान्यता चल रहे स्कूलों को किया गया सील कार्यवाही से मचा हड़कंप।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )


  शाहजहांपुर मानकों के विपरित चल रहे स्कूलों पर प्रशासन और शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी क्रम में आज जलालाबाद क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए बिना मान्यता के संचालित तीन विद्यालय को सील करके प्रत्येक स्कूल संचालक पर एक एक लाख रुपए जुर्माना लगा कर कड़ा संदेश दिया इन स्कूलों में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया गया:अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर बिना मान्यता के संचालित विद्यालय पर कड़ी कार्यवाही की ज्ञानदीप स्कूल याकूबपुर में एक चहारदीवारी के अंदर टीन शेड में 33 बच्चो को पढ़ाया जा रहा था। एडीएम द्वारा पूंछताछ में प्राइवेट टीचर की योग्यता इण्टर और BA पाई गई उक्त विद्यालय को सील करते हुए एक लाख रुपया जुर्माना लगाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही इन 33 बच्चों को नजदीक के प्राइमरी स्कूल याकूब पुर में विधिवत दाखिला किया गया। बच्चों का एडीएम द्वारा तिलक लगाकर का स्वागत और उत्साहवर्धन किया गया दिल्ली पब्लिक स्कूल नाम से बिना मान्यता के संचालित एक अन्य स्कूल को भी सील कर 1 लाख रुपया का जुर्माने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम खंडहर में एक अन्य विद्यालय जहां कोई नाम पता नहीं था उसको भी सील कर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। तथा वहां के 41 स्कूल के बच्चों को नजदीक सरकारी संबीलियन विद्यालय में दाखिल कराया गया। 

दाखिल होने वाले सभी बच्चों को  

बच्चों को तिलक कर नाश्ता कराया गया। साथ मिड डे मील भोजन कराने और सकुशल घर वापिस भेजने को खण्ड शिक्षा अधिकारी को और अन्य विद्यालय अध्यापक को निर्देश दिया गया।बच्चे और अभिभावक सरकारी स्कूल में सुविधाओं को देखकर खुश हो गए। 

इस दौरान एडीएम के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता,खण्ड शिक्षा अधिकारी अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button