उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

नगर निगम को चेतावनी—जलजमाव हुआ तो जिम्मेदारों पर होगी सीधी कार्यवाही जिलाधिकारी 

केरुगंज में विना अनुमति सड़क खोदने पर एयरटेल कंपनी पर एफआईआर के आदेश 

नगर निगम को चेतावनी—जलजमाव हुआ तो जिम्मेदारों पर होगी सीधी कार्यवाही जिलाधिकारी 

केरुगंज में विना अनुमति सड़क खोदने पर एयरटेल कंपनी पर एफआईआर के आदेश


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )

शाहजहांपुर – बरसात से पहले जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पूरी तरह सख्त हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने नगर क्षेत्र के विभिन्न मुख्य नालों का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दे दिए कि यदि कहीं जलभराव की स्थिति बनी तो संबंधित के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी।

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोधीपुर से चमकनी मार्ग तक जाने वाले प्रमुख नाले की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सफाई के निर्देश दिए। साथ ही इस नाले को कवर कर उसके ऊपर सीसी रोड निर्माण कराने को कहा, ताकि बरसात में नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि “शहर में जलनिकासी बाधित होने की स्थिति में जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

 

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने फायर ब्रिगेड के पास वाले नाले और अन्टा चौराहे से ब्रिज बिहार कॉलोनी को जोड़ने वाले नाले की भी स्थिति का जायजा लिया। दोनों स्थानों की दुर्व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए उन्होंने इनकी भी तत्काल सफाई और कवरिंग के निर्देश दिए।जेल रोड और जीआईसी मैदान के पास स्थित कच्चे रास्ते पर भी सड़क निर्माण कराने के आदेश दिए गए हैं ताकि बरसात में कीचड़ और फिसलन जैसी समस्याएं न हों।

 

निरीक्षण के दौरान केरूगंज क्षेत्र में एयरटेल कंपनी द्वारा बिना अनुमति और समन्वय के खुदाई कर सड़क को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना पर जिलाधिकारी ने गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि एयरटेल के प्रतिनिधियों, ठेकेदारों और जिम्मेदार कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाए,साथ ही लोक निर्माण विभाग के संबंधित अवर अभियंता और सहायक अभियंता की भूमिका की समीक्षा कर उनके निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं।इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट सहित नगर निगम और प्रशासनिक अमले के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button