बुजुर्ग का शव उसके ही घर में संदिग्धावस्था में बरामद,पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

बुजुर्ग का शव उसके ही घर में संदिग्धावस्था में बरामद,पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारपाई की रस्सी और गमछे से गलाघोंट कर हत्या के बाद लूटपाट की आशंका।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
मिर्ज़ापुर (शाहजहांपुर) बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम राजेरायपुर में ब्याज पर रुपए देने का काम करने वाले अविवाहित बुजुर्ग जयसिंह उर्फ फक्कड़ का शव उन्हीं के घर में चारपाई पर संदिग्धावस्था में पड़ा पाया गया है। जिस चारपाई पर शव पड़ा था,उसी चारपाई में बंधी प्लास्टिक की रस्सी और गमछा से उसका गला कसा हुआ था। जिससे हत्या के बाद लूटपाट की आशंका व्यक्त की जा रही है।मृतक के भाई जशवीर सिंह उर्फ नन्हें की सूचना पर मिर्ज़ापुर थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई जशवीर ने बताया कि उसके 63 वर्षीय भाई जयवीर सिंह उर्फ फक्कड़ की शादी नहीं हुई थी। वे अलग मकान में अकेले रहकर क्षेत्र के लोगों को ब्याज पर रुपए देने का काम करते थे। रविवार सुबह को देर तक फक्कड़ के नहीं उठने पर उनके घर जाकर देखा गया तो घर का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा था। जब घर के अंदर जाकर देखा तो बरामदे में पड़ी चारपाई पर उनका शव पड़ा था। उनके कमरे का सामान भी बिखरा पड़ा था। जिसमें कुछ दस्तावेज भी थे। उनके घर से क्या क्या गायब है ? वह नहीं बता सकता। उनका एक संदूक भी गांव से पूर्व मुकेश के ज्वार के खेत में पड़ा मिला है। वुजुर्ग संदिग्ध अबस्था मे घर के अंदर शव वरामद हुआ है स्वजन लूट करने के पश्चात हत्या की वात कह रहें है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट व तहरीर के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.