उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण 

6 सफाई कर्मियों को दायित्व में लापरवाही बरतने पर किया निलंबित 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण।


6 सफाई कर्मियों को दायित्व में लापरवाही बरतने पर किया निलंबित।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता) 

जिलाधिकारी शाहजहाँपुर के आदेशानुसार दिनांक 26.06.2025 को अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अरविन्द कुमार को जिला पंचायत राज अधिकारी, शाहजहाँपुर का कार्यभार सौपा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था कार्य को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कार्य में लगे हुए कर्मियों द्वारा पदीय दायित्व में घोर अनियमितताएं बरती जा रही हैं कुछ सफाई कर्मियों द्वारा अपने स्थान पर दूसरे प्राईवेट लोगों को लगा कर कार्य कराया जा रहा है शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, शाहजहाँपुर के निर्देशों के क्रम में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था परखे जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 27.06.2025 को विकास खण्ड ददरौल के राजस्व ग्राम रोशनपुर, हिसमहा एवं विकास खण्ड तिलहर के राजस्व ग्राम मोहनपुर, ढकिया शोभा, मित्रपुर वरूआ, नौगाई आदि राजस्व ग्रामों का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान राजस्व ग्राम रोशनपुर में दीपककमल आर्य सफाई कर्मी, राजस्व ग्राम ढकिया शोभा में सुखवीर सिंह सफाई कर्मी अनपुस्थित पाये गये तथा उनके स्थान पर उन्होनें सफाई कार्य हेतु प्राईवेट व्यक्ति लगा पाया गया। विकास खण्ड ददरौल के राजस्व ग्राम हिसमहा में रामकुमारी सफाई कर्मी विकास खण्ड तिलहर में राजस्व ग्राम मोहनपुर में संजय कुमार सफाई कर्मी, राजस्व ग्राम मित्रपुर वरूआ में मो० युसुफ सफाई कर्मी, राजस्व ग्राम नौगाई में गायत्री देवी सफाई कर्मी अपने तैनाती स्थल से अनुपस्थित पाई गई। जिला पंचायत राज अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शाहजहाँपुर द्वारा स्वंय दो पहिया वाहन से राजस्व ग्रामों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था परखी गई।अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / जिला पंचायत राज अधिकारी, अरविन्द कुमार द्वारा उपरोक्त 06 सफाई कर्मियों को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरते जाने सम्बन्धी अन्य आरोपो में निलम्बित करते हुये समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन पंचायत सहायक, ग्राम पचायत सचिव एवं सफाई कर्मियों की अपने तैनाती स्थल पर शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये। जिला पंचायत राज अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा लगातार औचक निरीक्षण की कार्यवाही की जायेगी तथा अनुपस्थित पाये ग्राम स्तरीय कर्मियों के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button