अनुबंधित बस की टक्कर से ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की हुई मौत।

अनुबंधित बस की टक्कर से ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की हुई मौत।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जलालाबाद- गांव चौरसिया के निकट अनुबंधित रोडवेज की बस ने मोटर साइकल के मारी टक्कर, ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की इलाज के दौरान हुई मौत जलालाबाद हार गुरैया निवासी सोराब अली 55वर्षीय होम गार्ड की की नौकरी करते थे बुधवार सुबह थाना अल्लाहगंज ड्यूटी पर जा रहे थे तभी चौरसिया गांव के निकट रोडवेज की अनुबंधित बस up 27 T 9086 बस चालक ने अल्हागंज रोड स्थित चौरसिया गांव के पास अनुबंधित रोडवेज बस ने पीछे से बाइक के टक्कर मार दी जिससे अल्लाहगंज थाने में ड्यूटी करने जा रहे होमगार्ड सोराब अली घायल हो गया. घायल होमगार्ड को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में भर्ती कराया गया जहां हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था हालत में सुधार नहीं होते देख परिजन बरेली निजी अस्पताल ले गए लेकिन जब तक देर हो चुकी थी होमगार्ड सोराब अली ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है घटना बुधवार सुबह आठ बजे की है.जानकारी के अनुसार अनुबंध रोडवेज की बस शाहजहांपुर डिपो की है जो शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद जा रही थी.मृतक अपने पीछे माता मुरीदा पत्नी बिलकिशा, जीवशान अली, जीशान अली,अहसान अली, बशीरुद्दीन अली,नजीरुद्दीन अली कैंसर अली छे बेटे और दो बेटी रजीना , जलीशा को छोड़ गए है परिवार का रोरो कर बुरा हाल है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करली गई है आरोपी छोड़ा नहीं जाएगा थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश अल्लाहगंज