उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत शाहजहांपुर में लगने वाले शिविर के विषय में दी जानकारी।

राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत शाहजहांपुर में लगने वाले शिविर के विषय में दी जानकारी।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के निशुल्क वितरण हेतु विभिन्न ब्लाक में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। जिसमे वृद्ध और दिव्यांगजनो की निशुल्क जांच कर उनको उपकरण वितरित किए जाएंगे। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए आज उक्त कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने बताया कि केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम कानपुर (एलिम्को) की ओर से जनपद शाहजहांपुर में अलग अलग ब्लाकों में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। 28 जून से शुरू होने वाले शिविर 5 जुलाई तक चलेंगे। जिसमे वरिष्ठजनो और दिव्यांगजनो को योजना के अंतर्गत लाभ 49 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि इस योजना के लिए उन्होंने पिछले कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलकर शाहजहाँपुर वासियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए विशेष आग्रह किया था। सांसद राज्यसभा ने कहा कि मंत्री ने पत्र का संज्ञान लेते हुए कैंप लगाने के निर्देश दिए है और उसके बाद अब अलग अलग तहसीलों, ब्लॉकों में कैंप लगाने की रूपरेखा भी तैयार हो गई है। 28 जून को ब्लाक पुवायां और सिंधौली, 29 जून को ब्लॉक खुटार और बंडा, 30 जून को ब्लॉक तिलहर और निगोही, 1 जुलाई को ब्लॉक कटरा और खुदागंज, 2 जुलाई को ब्लॉक जलालाबाद और अल्हागंज, 3 जुलाई को कलान और मिर्जापुर, 4 जुलाई को कांट, ददरौल और मदनापुर तथा 5 जुलाई को ब्लाक भावलखेड़ा और नगर निगम में शिविर का आयोजन किया जाएगा। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने अपील की है कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग आए और इस योजना का निशुल्क लाभ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button