उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

मोहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक

मोहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक।
मातृभूमि की पुकार( ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर, 26 जून। आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ताजिया आयोजकों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ताजिया आयोजकों से सुझाव एवं समस्याएं जानने के उपरांत विद्युत विभाग, नगर निगम, जलकल व अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों से ताजिया जुलूस निकलते हैं, उनका संयुक्त निरीक्षण कर समय से सड़कों की मरम्मत, अवरोधों की सफाई एवं विद्युत तारों की मरम्मत की जाए। ढीले, लटकते व जर्जर तारों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित कराने को कहा कि विद्युत खंभों पर करंट प्रवाहित न हो तथा त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहे। इसके साथ ही सभी प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने ताजिया आयोजकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या आपात स्थिति में वे तत्काल संबंधित थाना या प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वे आगामी त्योहारों को आपसी सद्भाव, शांति एवं स्वच्छ वातावरण में मनाएं।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व को पूरी गरिमा, अनुशासन और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पर्व के दौरान किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए और ताजिया की ऊंचाई इतनी न हो कि उसे ले जाने में बाधा उत्पन्न हो। उन्होंने मातम के दौरान अस्त्र-शस्त्र के प्रयोग से पूरी तरह परहेज करने की बात कही और सभी से सतर्कता एवं संयम बरतने की अपील की।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button