उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
पुलिस अधीक्षक ने तिलहर कोतवाली में बाल शिशु गृह केंद्र का उद्घाटन किया।

पुलिस अधीक्षक ने तिलहर कोतवाली में बाल शिशु गृह केंद्र का उद्घाटन किया।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
पुलिस_अधीक्षक,शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी द्वारा थाना तिलहर पर महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए बाल शिशु गृह का उद्धघाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल शिशु गृह केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र में तैनात महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों को एक सुरक्षित सुविधाजनक एवं बच्चों के अनूकूल वातावरण उपलब्ध काराना है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दीक्षा भांवरें अरूण तथा तिलहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।