उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
बाढ़ से निपटने को खन्नौत नदी पर माकॅ ड्रिल अभ्यास रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन।

बाढ़ से निपटने को खन्नौत नदी पर माकॅ ड्रिल अभ्यास रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन।
मातृभूमि की पुकार( ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर राज्य स्तरीय माॅक ड्रिल एक्सरसाइज के अन्तर्गत जनपद शाहजहांपुर में एक साथ एक समय पर अलग अलग सिनेरियो में सदर तहसील तिलहर जलालाबाद कलान में माॅक ड्रिल अभ्यास रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन एनडीआरएफ टीम द्वारा किया गया शाहजहांपुर में बाढ़ से निपटने को खन्नौत नदी पर मॉक ड्रिल, रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन,प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
एनडीआरएफ ने दिखाया साहसिक अभ्यास।
शाहजहांपुर। बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन ने सदर तहसील के खन्नौत नदी के हनुमत धाम घाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने नाव पलटने की स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन का जीवंत प्रदर्शन कर यह दिखाया कि किसी भी आपात परिस्थिति में किस प्रकार त्वरित कार्रवाई की जाती है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरे अभ्यास की निगरानी की। उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल प्रशासन की तैयारियों का आकलन करने के लिए किया गया है ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में किसी प्रकार की कोताही न हो। इस अभ्यास में पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं। अधिकारियों ने पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने, प्राथमिक चिकित्सा देने और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया। मॉक ड्रिल देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घाट पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे अभ्यास ज़मीनी स्तर पर तैयारियों को मजबूती देते हैं।डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि किसी भी आपदा के समय तत्काल प्रतिक्रिया देने वाली टीमें हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर पहले से आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जाए। प्रशासन की इस सक्रियता से साफ है कि जिला स्तर पर आपदा से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है, ताकि संकट की घड़ी में जान-माल का नुकसान न्यूनतम रहे माॅक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय , आपदा प्रबंधन अधिकारी, एनडीआरएफ के सदस्य उपस्थित रहे।