क्राइमफर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में 17 अपराधियों पर डीएम की कार्यवाही, छह को किया जिला बदर।

फर्रुखाबाद में 17 अपराधियों पर डीएम की कार्यवाही, छह को किया जिला बदर।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट संजीव कुमार)

फर्रुखाबाद। जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी ने 17 हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए छह माह तक जिला बदर व थाना हाजिरी के आदेश पारित किए हैं। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने इन अपराधियों को चिह्नित किया और उनके अपराध व प्रवृत्ति का संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया।

इनमें छह माह तक जिला बदर किए गए अपराधियों में थाना मऊदरवाजा के कांशीराम कालोनी निवासी बबलू यादव, थाना मोहम्मदाबाद के नकटपुर निवासी रक्षपाल सिंह और इकहलरा निवासी जमशाद, थाना फतेहगढ़ के ग्वालटोली निवासी धर्मेंद्र राठौर, थाना नबाबगंज के शुकरुल्लापुर निवासी रंजीत उर्फ रजी, थाना कंपिल के कटिया निवासी रियाज खां, थाना मेरापुर के ग्राम बरई निवासी शिवम, फतेहगढ़ के ग्राम पाल नगला निवासी परमजीत तथा थाना जहानगंज के पकरिया निवासी प्रबल प्रताप सिंह शामिल हैं। इन सभी को जिलाधिकारी द्वारा छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया गया है।आदेश के तहत इन अपराधियों को जनपद की सीमाओं में प्रवेश पूरी तरह वर्जित किया गया है।वहीं थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम खिरियामुकुंद निवासी गोलू उर्फ अभय सिंह को तीन माह, मोहम्मदाबाद के ग्राम निसाई निवासी कमल सिंह उर्फ भूरे को तीन माह और शमसाबाद के ग्राम बरई निवासी नितिन उर्फ सचिन को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है। जबकि, थाना कंपिल के मुहल्ला पटटी मदारी निवासी सुभाषचंद्र को चार माह के लिए जिला बदर किया गया है। इन सभी को जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की भौगोलिक सीमा से बाहर रहने का आदेश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button