विद्युत आपूर्ति के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक।

विद्युत आपूर्ति के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक।
मातृभूमि की पुकार ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
एसडीओ जेई को क्षेत्रीय निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई के निर्देश
शाहजहांपुर – जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ एवं जेई के साथ गहन समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति, ट्रिपिंग, अनावश्यक कटौती, शिकायतों के निस्तारण एवं फील्ड पेट्रोलिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से सभी एसडीओ एवं जेई को निर्देशित किया कि वे लाइनमैन के भरोसे न रहकर स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित न हो।शिकायत पंजिका की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान हो शासन की मंशा एवं प्राथमिकतानुसार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में तकनीकी काराणों से विद्युत आपूर्ति बाधित करनी हो तो स्थानीय पार्षद सभासदों एवं नागरिकों को पहले से सूचित करें जिलाधिकारी ने गोविन्दगंज क्षेत्र के जेई द्वारा जानकारी में लापरवाही पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया ,सावन माह में कांवड़ यात्रा मार्ग के विद्युत कार्यों को समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे फील्ड में रहकर सक्रिय रूप से कार्य करें और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।