एडीएम ई ने नगर पंचायत कांट में करायें जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण।

एडीएम ई ने नगर पंचायत कांट में करायें जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने नगर पंचायत कांट में नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ह्यवंदनह्य योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का निकाय क्षेत्रान्तर्गत माँ शीतला देवी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नूरजहाँ, अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत कांट, नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र रईस मियाँ, सभासद, सम्बंधित अवर अभियंता, व सम्बंधित ठेकेदार उपस्थित थे एडीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर कार्य धीमी गति होता पाया गया, कार्य की धीमी गति के बारे में पूछे जाने पर ठेकेदार व अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि धनराशि विलम्ब से प्राप्त हुई है और कार्य प्रारम्भ कराने पर वर्षा शुरू गई है। फिर भी प्रयास रहेगा कि स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष समस्त जल्द ही पूर्ण करा लिया जायेगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी निर्देशित किया कि स्वीकृत समस्त कार्यों को यथाशीघ्र क उपयोगिता प्रमाण-पत्र भिजवाया जाये।
इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने
नगर पंचायत स्थित एम०आर०एफ० सेन्टर का भी निरीक्षण किया