11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जीएफ कालेज के मैदान पर हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जीएफ कालेज के मैदान पर हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर, 21 जून 2025। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ज़िला प्रशासन, नगर निगम व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशिष्ट कार्यक्रम जीएफ कॉलेज क्रीड़ा मैदान पर हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव व जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने भगवान धन्वन्तरि व महर्षि पतंजलि के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि योग अति प्राचीन विधा है। योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है वरन मन भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि सांसों को साधना महत्वपूर्ण कला है । हर व्यक्ति को योग अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।योग सत्र की शुरूआत योग विज्ञान संस्थान के जिला प्रधान डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने सूक्ष्म व्यायाम के बाद प्रणव मंत्र ॐ की ध्वनि से की। तदोपरान्त उन्होंने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। संकल्प व प्रार्थना के बाद राष्ट्रगान से आयोजन का समापन हुआ ।मंच पर जिला महिला योग प्रमुख ज्योति गुप्ता, मृदुल गुप्ता व अभिनव शुक्ला ने योगासनों का प्रदर्शन किया। आसनों से पूर्व लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव सम्बोधन को भी सुना। संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा योग पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा इन बच्चों व निबंध और रंगोली के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कवि डॉ इन्दु अजनबी ने संचालन किया। आयोजन में एमएलसी डॉ सुधीर गुप्ता, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, सीडीओ डॉ अपराजिता सिंह सिनसिनवार, एडीएम ई रजनीश कुमार मिश्रा ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार सीएमओ डॉ विवेक कुमार मिश्रा, एसपी सिटी देवेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, डीआईओएस डॉ हरिवंश कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता, जिला प्रोवेशन अधिकारी अवधेश राम, ज़िला विकास अधिकारी ऋषि कुमार सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ विजय यादव , भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, विनीत मिश्रा, कौशल मिश्रा, दपिन्दर कौर, निकहत परवीन, अनुराग पाल, राजवीर सिंह यादव, समेत चिकित्सा विभाग, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग,पुलिस विभाग, कलेक्ट्रेट, नगर निगम, आयुष विभाग, आंगन बॉडी समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में अतिथियों को औषधीय पौधे व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया। आभार जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।