25 जून तक प्रत्येक दशा में भैंसी नदी की खुदाई कार्य पूर्ण कराए। भैंसी नदी की खुदाई में कोई व्यवधान करेगा तो जाएगा जेल”अपर जिलाधिकारी

25 जून तक प्रत्येक दशा में भैंसी नदी की खुदाई कार्य पूर्ण कराए। भैंसी नदी की खुदाई में कोई व्यवधान करेगा तो जाएगा जेल”अपर जिलाधिकारी
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
आज भैंसी नदी की खुदाई का कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे अरविन्द कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को लोकभारती पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि सकरापुर के कुछ लोगों द्वारा नदी खुदाई में व्यवधान पैदा कर रहे हैं मामला संज्ञान में आते ही तहसीलदार को तत्काल लेखपाल कानूनगो पुलिस राजस्व टीम बुलाकर पैमाईश कराकर कार्यवाही का निर्देश दिया साथ ही चेतावनी दी कि यदि नदी को दुबारा अस्तित्व में लाने में कोई भी व्यवधान करेगा तो वह जेल जाएगा।
अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ने निरीक्षण के समय भैंसी नदी की खुदाई में लगे जेसीबी मशीन की समीक्षा के दौरान पाया कि खुदाई के लिए 15 जेसीबी मशीन उपलब्ध है कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए बंडा बीडीओ को 10 जेसीबी और बढ़ाकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया जिससे तीव्र गति से खुदाई कार्य हो सकें और हर हाल में निर्धारित 25 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा ग्राम करनापुर , सकरापुर, बंडा आदि कई जगहों पर भैंसी नदी के किनारे छायादार वृक्षों का बीजारोपण किया।
अपर जिला अधिकारी अरविन्द कुमार ने
भैंसी नदी के पुनरुद्धार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे लोकभारती पदाधिकारी के उनके मेहनत और जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य जनसहभागिता का हैं इसमें सभी से अपील है कि सभी लोग इस नदी के पुनरुद्धार में अपना योगदान दे। इस दौरान तहसीलदार पुवायां राघवेश, बीडीओ पुवायां और बीडीओ बंडा तथा लोकभारती के पदाधिकारी बिपिन शुक्ला, राजीव सिंह, उदयराज सिंह, श्रीकृष्ण गुप्ता संजय त्रिपाठी, राजा बरौना, सुधीर आदि उपस्थित थे।