उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने शाहजहांपुर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने शाहजहांपुर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

—निर्माण कार्यों को गुणवत्तापरक और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश

शाहजहांपुर। प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के साथ शाहजहांपुर में विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अफसरों के साथ बैठक कर काम की प्रगति की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत बिसरात घाट स्थित हनुमतधाम से हुई, जहां खन्नौत नदी के किनारे चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों, रिटेनिंग वॉल निर्माण और पुल से जोड़ने वाले रिवर बैंक डेवलपमेंट की समीक्षा की गई। मंत्री और प्रमुख सचिव ने यहां पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने रेती क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कल्याण सिंह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। फिर फत्तेपुर रेती में नगर निगम द्वारा निर्मित पं. दीनदयाल उपाध्याय बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र की स्थिति देखी। ककरां में नगर निगम कार्यालय भवन के निर्माण कार्य को देखा गया। प्रमुख सचिव ने अफसरों से चार माह की कार्ययोजना बनाने और सभी कार्यों को ड्रॉइंग और डिजाइन के अनुसार गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने को कहा। सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत अहमद उल्ला शाह मजार से लिबास टेलर्स तिराहा तक चल रही सड़क परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण हुआ। इसके बाद शहीद उद्यान पहुंचकर एम्फीथिएटर निर्माण का जायजा लिया गया। निरीक्षण के अंतिम चरण में छावनी परिषद क्षेत्र स्थित शहीद संग्रहालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक केंद्र का भी दौरा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम एसके अंबेडकर, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, सीएंडडीएस परियोजना प्रबंधक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button