पेहनाताल शिव मन्दिर पर धूम-धाम से मनाई गई शनि जयंती

पेहनाताल शिव मन्दिर पर धूम-धाम से मनाई गई शनि जयंती
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
पुवायां, शाहजहांपुर।नगर में ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि देव महाराज की जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई।पेहनाताल स्थित शिव मन्दिर पर आयोजित कलयुग में न्याय के देवता शनिदेव के प्रकटोत्सव पर नगर के तमाम श्रद्धालु गीतों और भजनों पर झूमे।श्रद्धालुओं में भाजपा के बिजेंद्र प्रजापति ने बताया कि मन्दिर परिसर पर प्रतिवर्ष शनि जयंती का कार्यक्रम बड़ी ही धूम-धाम से मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षक के लिए हमें अपनी पीढ़ियों को इससे अवगत कराना चाहिए। जिससे धर्म और संस्कृति की रक्षा हो सके।इस अवसर पर पुजारी गोकर्ण प्रसाद, भाजपा नगर उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा बटुआ वाले, महामंत्री बृजेंद्र प्रजापति, सभासद और महामंत्री मदनपाल ,लकी गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, महेश गुप्ता, जगदीश उर्फ बड़े, सभासद सचिन वर्मा, राजीव कटियार, नीरज वर्मा, शिव मन्दिर पहना ताल की ओर से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली श्री बाला जी की महाआरती सम्पन्न भी हुई। तदोपरांत शनिदेव महराज का जन्मोत्सव केक काट कर बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया।