उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में  मंत्री सुरेश खन्ना ने दिए स्पष्ट निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई।

 

निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में  मंत्री सुरेश खन्ना ने दिए स्पष्ट निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई।



मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर, 25 मई जनपद शाहजहांपुर में निर्माणाधीन एवं स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री माननीय श्री सुरेश कुमार खन्ना ने की।बैठक के दौरान जनपद में चल रही विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। माननीय मंत्री ने एक-एक परियोजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी कार्य निर्धारित समयसीमा से बाहर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में बताया गया कि हथौड़ा स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे 26 दिसंबर 2025 से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। माननीय मंत्री ने निर्देश दिए कि कार्य शीघ्र पूरा कर हस्तगत की कार्यवाही कराई जाए।शहीद द्वार पर प्रस्तावित मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा प्लेनेटोरियम की योजना शासन को प्रेषित की जा चुकी है और टेंडर की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। नगर निगम के जोनल ऑफिस के निर्माण कार्य की भी प्रगति संतोषजनक बताई गई, जिसे समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।नगर निगम के मुख्य कार्यालय के संबंध में अधिशाषी अभियंता, सीएंडडीएस ने जानकारी दी कि इसका कार्य नवम्बर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। इस पर मंत्री जी ने नाराजगी जताते हुए कार्य में हो रही देरी और धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए तथा विलंब के लिए जिम्मेदार संस्थाओं पर पेनाल्टी भी लगाई जाए।हॉकी क्लब में एस्ट्रोटर्फ के लिए विस्तृत परियोजना प्रस्ताव निदेशालय, लखनऊ को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है जबकि नगर निगम के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब शिलान्यास होना शेष है।ककरा क्षेत्र में बन रहे कन्वेंशन सेंटर का कार्य आरंभ हो गया है, जहां फाउंडेशन का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। वहीं, ककरा में अर्बन हाट और हनुमत धाम पर रिवरफ्रंट विकास योजना भी सक्रिय रूप से आगे बढ़ाई जा रही है।बैठक के अंत में माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी विकास कार्य समय पर, पारदर्शिता के साथ और जनहित को ध्यान में रखते हुए पूरे किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।बैठक के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा, एडीएम एफआर अरविंद कुमार, नागर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button