जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का हुआ आयोजन।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का हुआ आयोजन।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर -आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें जनपद के उद्यमियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिये,
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने अग्निशमन केंद्रों और यंत्रों की कमी के संबंध में कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि मई माह तक इन कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा जाए। औद्योगिक क्षेत्र रोजा में नाला सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने उद्यमियों से पार्कों को गोद लेकर सफाई कराने का सुझाव दिया, ताकि उद्योग क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।
इसके अतिरिक्त, विद्युत स्वीकृति के मामले में बनतारा और अटसलिया के बीच अस्थाई विद्युत कनेक्शन को 30 अप्रैल तक चालू करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या को सुधारने और सड़कों से अतिक्रमण हटाने के भी आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने धारा 80 के निस्तारण में लापरवाही की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि छह माह में निस्तारित मामलों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही, बिजली और यातायात की समस्याओं के समाधान के लिए भी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।