राजनीतिशाहजहांपुर

मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित लाभार्थियों को वितरित किये चेक व स्वीकृति पत्र।

 

मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित लाभार्थियों को वितरित किये चेक व स्वीकृति पत्र।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि मा0 मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश श्री जे0पी0एस0 राठौर ने एमएलसी डॉ0, सुधीर कुमार गुप्ता, जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत नैनो डीएपी छिड़काव हेतु ड्रोन एवं ट्रैक्टर की प्रतिकात्माक चाबी वितरित की। उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग के माटी कला के अन्तर्गत मिट्टी गूथने वाली मशीन एवं मोटराइज्ड पॉपकॉर्न मशीन वितरित की।
मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने तथा महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म को देखा। मुख्य अतिथि ने कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती करने तथा डैªगन फू्रट की खेती के लिये पुरस्कृति धनराशि का प्रतिकात्मक चेक वितरित किया, बेसिक शिक्षा, चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूहो को चेक वितरित किये, यूपी डेस्को द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टैबलेट वितरित की। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, महिला कल्याण विभाग द्वारा बाल सेवा योजनान्तर्गत लैपटॉप, कन्या सुमंगला योजना के प्रमाणपत्र सहित आदि विभागों के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर लगी प्रदर्शनी को देखकर लग रहा है कि सरकार ने किस प्रकार से लोगों की सेवा बिना भेदभाव के की है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में योजनाएं तो बनती थी लेकिन पत्रों तक नहीं पहुंचती थी। सभी योजनओं का लाभ आपात्रों को होता था। वर्तमान सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से सीधे लाभार्थी को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों से जिस प्रकार से प्रदेश में विकास की धारा वही है उसमें सभी को लाभ मिला है। अब सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं पारदर्शी ढंग से पत्रों तक पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 8 वर्षों में प्रदेश को खुशहाल बनाया है तथा विकास को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पहले कानून व्यवस्था सही न होने के कारण लोग सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने से जीवन सुरक्षित हुआ है और माफियाओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना से जिलों मे बन रहे उत्पादों से पहचान बढी है। प्रदेश में उद्यमियों को निवेश करने में सुरक्षा एवं आसानी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले अपराधियों एवं माफिया का प्रदेश हुआ करता था अब सुरक्षित एवं कानून व्यवस्था का राज्य बना है। प्रदेश में आज हर तरफ उद्योग लग रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है और बेरोजगारी पहले से अब कम हुई है। प्रदेश में अन्याय करने पर कठोर से कठोर कदम उठाया गया है लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत से योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पहले ₹51000 मिलते थे अब सरकार ने बढ़कर ₹100000 कर दिए हैं। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने आभार व्यक्त किया। संपूर्ण त्रिदिवसीय कार्यक्रम का संचालन इन्दू अजनबी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम सहित अन्य अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।
———————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button