शाहजहांपुर

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं फर्रुखाबाद डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से ढाई घाट पर चल रहे माघ मेले का भ्रमणकर व्यवस्थाओं परखा।

 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं फर्रुखाबाद डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से ढाई घाट पर चल रहे माघ मेले का भ्रमणकर व्यवस्थाओं परखा।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो)

शाहजहांपुर। दिनांक 14 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर एवं जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से गंगा नदी के तट ढाई घाट पर चल रहे माघ मेले का भ्रमणकर व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घाट पर गोताखोरों से गंगा नदी की गहराई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महावीर प्रसाद यादव को निर्देश दिए कि गंगा जी के अंदर लगी बैरी कटिंग को और मजबूत कराया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य स्नानों से पहले सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएं। मेला स्थल ढाईघाट पर एक आवश्यक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार ने की। बैठक में चिकित्सा, पशु चिकित्सा टीम, साफ सफाई पेयजल मोबाइल टॉयलेट आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त टीम सक्रिय रहकर मेले को अच्छे ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। पर्याप्त गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि घाट पर एनाउंसमेंट होता रहे जिससे श्रद्धालुओं को अधिक गहराई में स्नान न करें।माघ मेला के अंतर्गत 15 जनवरी 2026 मकर संक्रांति, 18 जनवरी 2026 मौनी अमावस्या, 23 जनवरी 2026 वसंत पंचमी, 1 फरवरी 2026 माघी पूर्णिमा एवं 15 फरवरी 2026 महाशिवरात्रि को विशेष स्नान-पूजन संपन्न होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी टीमें विशेष के साथ सतर्कता के साथ संपर्क करना है।बैठक में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी, फर्रुखाबाद आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर दीक्षा भंवरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रताप, पूर्व जिला जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button