मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाई गई ड्राफ्ट मतदाता सूची, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाई गई ड्राफ्ट मतदाता सूची, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
शाहजहांपुर, 11 जनवरी।
जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (ड्राफ्ट रोल) का आलेख्य प्रकाशन सभी मतदेय स्थलों पर किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा संबंधित बूथों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया तथा फार्म-6, 6ए, 7 व 8 प्राप्त किए गए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। ऐसे पात्र नागरिक, जिन्होंने 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है या करेंगे, वे 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक अपने मतदान केंद्र पर निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से नाम दर्ज, संशोधन अथवा विलोपन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रविवार को समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ के माध्यम से आम जनता को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश मिश्रा ने भी विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि जिन मतदाताओं की फोटो अस्पष्ट या उपलब्ध नहीं है, उनकी नवीन एवं स्पष्ट फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड कराई जाए। फोटो अपलोड का कार्य किसी भी दशा में लंबित न रहे। साथ ही खुली बैठक के माध्यम से निर्वाचक नामावली का पठन सुचारु रूप से कराते हुए दावे एवं आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि मतदाता सूची शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन तैयार की जा सके।






