शाहजहांपुर

राजकीय विद्यालयों में NDRF ने सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर, बच्चों को दिया जीवन रक्षा का प्रशिक्षण।

राजकीय विद्यालयों में NDRF ने सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर, बच्चों को दिया जीवन रक्षा का प्रशिक्षण।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर | 09 जनवरी 2026 जिलाधिकारी शाहजहांपुर के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के समन्वय से आज जनपद के दो प्रमुख शिक्षण संस्थानों— राजकीय इंटर कॉलेज (खिरनीबाग) और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (शाहजहांपुर) में आपदा प्रबंधन एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के समय त्वरित बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:

प्रशिक्षण के दौरान NDRF के विशेषज्ञों ने मॉक ड्रिल और प्रदर्शन के माध्यम से निम्नलिखित विषयों पर जानकारी साझा की:भूकंप व आग से बचाव: भूकंप के दौरान ‘ड्रॉप, कवर और होल्ड’ की तकनीक और आग लगने की स्थिति में अग्नि शमन यंत्रों (Fire Extinguishers) का सही प्रयोग।प्राथमिक चिकित्सा (First Aid): घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने से पहले दी जाने वाली प्राथमिक सहायता जैसे कि सीपीआर (CPR), रक्तस्राव रोकना और फ्रैक्चर होने पर दी जाने वाली सहायता।घरेलू संसाधनों का उपयोग: बाढ़ या जल भराव की स्थिति में घर में मौजूद खाली बोतलों, डिब्बों और अन्य सामानों से लाइफ जैकेट व राफ्ट बनाने का तरीका।सर्पदंश व अन्य आपात स्थिति: किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लेने और राहत हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग की जानकारी।जागरूकता ही बचाव है:NDRF की टीम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र के सजग प्रहरी हैं। यदि वे आपदा प्रबंधन के इन तरीकों को सीखते हैं, तो वे न केवल अपनी जान बचा सकते हैं बल्कि अपने परिवार और समाज के लिए भी मददगार साबित हो सकते हैं।इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण जिला आपदा विशेषज्ञ और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे छात्र हित में अत्यंत लाभकारी बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button