उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

जनपद शाहजहाँपुर में Citizen Police Cooperation Portal (CPCP) का शुभारम्भ*

जनपद शाहजहाँपुर में Citizen Police Cooperation Portal (CPCP) का शुभारम्भ*

 

ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता

 

आज दिनांक 08.01.2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी द्वारा Citizen Police Cooperation Portal (CPCP) का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। यह पोर्टल जनपद में पुलिस एवं नागरिकों के मध्य सहभागिता, संवाद एवं सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तैयार किया गया एक अभिनव एवं जनोपयोगी डिजिटल माध्यम है।

 

*समुदाय आधारित पुलिसिंग—सुरक्षा व्यवस्था की नींव*

शुभारम्भ अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि—सामान्य पुलिसिंग के सफल संचालन में जनसहयोग सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुलिसिंग में कम्युनिटी पुलिसिंग, मित्र पुलिस, ग्राम सुरक्षा समितियाँ, पीस कमेटियाँ तथा अन्य जनसहयोगी तंत्रों के माध्यम से जनता की सहभागिता सदैव महत्वपूर्ण रही है। कानून व्यवस्था की मजबूती, सामाजिक समरसता, तथा त्योहारों एवं विविध आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना—इन सभी में जनसहयोग अत्यन्त आवश्यक है,,

 

*सूचनाएँ उपलब्ध होने पर भी पुलिस तक न पहुँचने की समस्या*

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि—समीक्षा बैठकों व क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान यह बात सामने आई कि कई बार आम नागरिकों के पास अपराध, कानून व्यवस्था किंवा संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएँ होती हैं। परंतु कई लोग प्रत्यक्ष रूप से पुलिस से जुड़ने में हिचकिचाते हैं, या उचित माध्यम उपलब्ध न होने के कारण जानकारी पुलिस तक नहीं पहुँच पाती। यह स्थिति अपराध नियंत्रण व निवारण के लिए एक प्रमुख बाधा के रूप में सामने आती है।

*इसी सोच से विकसित हुआ—CPCP पोर्टल*

इन्हीं समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से Citizen Police Cooperation Portal (CPCP) को विकसित कर जनपद शाहजहाँपुर में लांच किया गया है। यह पोर्टल नागरिकों को पुलिस से सीधे, सुरक्षित एवं सुविधाजनक ढंग से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है।

 

*इस पोर्टल के माध्यम से—*

• आम नागरिक अपनी महत्त्वपूर्ण सूचनाएँ, शिकायतें या सुझाव सीधे पुलिस के साथ साझा कर सकेंगे

• सूचना देने वाले की गोपनीयता पूर्णतः सुरक्षित रहेगी

• अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, यातायात एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित जानकारियाँ सहज रूप से प्राप्त हो सकेंगी

• पुलिस एवं नागरिकों के बीच विश्वास और सहभागिता वर्धित होगी

*CPCP पोर्टल की मुख्य विशेषताएँ*

*1. गोपनीय सूचना भेजने की सुविधा*

नागरिक अपनी सूचना, शिकायत या सुझाव पूरी गोपनीयता के साथ साझा कर सकेंगे।

*2. प्रत्यक्ष संपर्क का त्वरित माध्यम*

यह पोर्टल पुलिस और नागरिकों के बीच संचार का एक तेज और प्रत्यक्ष माध्यम उपलब्ध कराता है।

*3. अपराध नियंत्रण में सहायता*

संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध कारोबार से संबंधित सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँच सकेगी।

*4. कानून व्यवस्था की मजबूती*

क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से पुलिस को समय पर अवगत कराने में यह पोर्टल अत्यंत सहायक होगा।

*5. सामाजिक समरसता व शान्ति कायम रखने में उपयोगी*

त्यौहारों, सभाओं, जुलूसों एवं अन्य आयोजनों में पुलिस को नागरिकों से त्वरित फीडबैक प्राप्त होगा।

*6. मोबाइल–अनुकूल एवं सुलभ*

यह पोर्टल फोन, लैपटॉप आदि सभी उपकरणों पर आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

*जनपद में सहभागी पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया कि यह पोर्टल—पुलिस एवं नागरिकों के मध्य विश्वास, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, तथा सहयोग को नई दिशा प्रदान करेगा। इससे अपराध नियंत्रण, सूचना संकलन एवं त्वरित कार्यवाही की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी

*नागरिकों से अपील*

अंत में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने जनपद के सभी नागरिकों से विनम्र आग्रह किया कि—वे इस CPCP पोर्टल का अधिकाधिक उपयोग करें, कानून–व्यवस्था के संचालन में पुलिस का सहयोग करें, और जनपद को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button