युवक मंगल दल चौढ़ेरा ने निकाली राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली।

युवक मंगल दल चौढ़ेरा ने निकाली राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर।ब्लॉक भावलखेड़ा की ग्रामपंचायत चौढ़ेरा में युवक मंगल दल ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चौढ़ेरा गांव से रिलायंस पावर कम्पनी होते हुए हरदोई वाईपास तक रैली निकाल कर क्षेत्र वाशियो से मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलने एवं यातायात के नियमो का पालन करने के लिए रैली के माध्यम से जागरूक किया है जिससे सड़क पर होने बाले एक्सीडेंट में कमी आई और जन हानि न हो रैली को यातायात प्रभारी विनय कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में सैकड़ो युवक युवतियों के साथ ग्रामीणों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया, श्री पांडेय जी ने सभी को संबोधित करते हुये बताया है कि यातायात के नियमो के पालन न करने पर आर्थिक एवं शारिरिक हानि का सामना करना पड़ता है इस लिए सड़क पर दो पहिया वाहन पर हेलमेट जरूर लगाएं अव चारपहिया वाहन पर सीटबेल्ट अवश्य लगाए व शराब व अन्य किसी नशे में वाहन न चलाये, इस मौके पर युवक मंगल दल अध्यक्ष इन्द्रजीत लोधी,पी टी ओ राम आसरे, मुख्य अतिथि प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ,थाना आर सी मिशन से एस आई कैलाश चंद्र व महिला उपनिरीक्षक शैली, ग्रामप्रधान गीता देवी, ललित वर्मा, गौरव मिश्रा, घनश्याम, उपाध्यक्ष किशन कुमार, सुनील वर्मा आपदा मित्र आशीष कुमार, शिवानी वर्मा, स्नेहा, महिला मंगल दल से राधा , मानशी, सरिता विजय वर्मा,अभय कुमार, विपिन कुमार, कुनाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।






