उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

जनपद की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, जिलाधिकारी ने कहा आपत्ति और नए नाम जोड़ने का मौका अभी बाकी

जनपद की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, जिलाधिकारी ने कहा आपत्ति और नए नाम जोड़ने का मौका अभी बाकी

ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता

शाहजहांपुर – जनपद में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ड्राफ्ट सूची पर आपत्ति दर्ज कराने और नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम सूची से हटे हैं या जिनके विवरण में त्रुटि है, वे निर्धारित तिथि तक संबंधित फार्म भरकर दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। साथ ही नए मतदाता भी तय प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं।एसआईआर के बाद सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जनपद में कुल 5 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जिनमें96 हजार से ज्यादा मतदाता मृत पाए गए,1 लाख 95 हजार 209 मतदाता जनपद से बाहर शिफ्ट हो चुके हैं।सबसे ज्यादा असर सदर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां से 1 लाख 27 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।एसआईआर से पहले शाहजहांपुर में मतदाताओं की कुल संख्या 23 लाख से अधिक थी, जो अब घटकर 18 लाख 40 हजार 892 रह गई है ,जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ड्राफ्ट मतदाता सूची की जांच अवश्य करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते आवेदन करें, ताकि अंतिम मतदाता सूची में सुधार किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button